काकड़ाबेड़ा व सिंघनपुर के कुछ ग्रामीणों पर हमला

छत्तीसगढ़ - धर्मातरण के आरोप में कुछ ग्रामीणों के द्वारा तोड़फोड़

0 789

कोंडागांव – धर्मातरण के आरोप में काकड़ाबेड़ा व सिंघनपुर के १६ परिवारों के घरों पर कुछ ग्रामीणों  के द्वारा तोड़फोड़ की गई। इसके तनातनी की स्थिति  को भांपते हुए बुधवार कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। और लोगों को समझाने का प्रयास करते रहें, लेकिन उत्तेजित लोगों अधिकारियों की भी एक न सुनी और तनातनी  की स्थिति  बनी रही।

हालांकि पुलिस ने मौके पर स्थिति  को संभाल रखा था, जिससे कोई अप्रिय घटना तो घटीत नहीं हुई।  ज्ञात  हो की, ग्राम पंचायत चिपावंड  के आश्रितग्राम काकड़ाबेड़ा में १०, सिगनपुर में ४, ऐवं तिलियाबेड़ा में २ मकानों को दो दिनों के  भीतर कुछ ग्रामीणों के द्वारा यह कहते हुए तोड़फोड़ किया गया कि, वे अपने मूल धर्म से हटकर दूसरे धर्म को अपना लिये हैं।  जिससे कुछ लोग काफी नाराज़ है और उन्हें अपने मूल धर्म में वापस आने की बात भी कह चुके हैं, लेकिन वे धर्मांतरण  के बाद से मूल धर्म के रीती रिवाज़ से हटकर नियम-कायदों का पालन करने लगे हैं।  जिसके चलते नाराज़ लोगों ने तोड़फोड़ की और भरी बैठक के दौरान अपनी इस कृत्य को सभी के सामने स्वीकार भी करते रहें।  व्ही पीड़ित ने बताया कि, हमे मूल धर्म मैं वापस आने की धमकी मिलने के बाद सिटी कोतवाली पहुंचकर सुरक्षा की मनंग की थी, लेकिन हमे किसी प्रकार से सुरक्षा नहीं दिया गया और हमारे साथ यह हादसा हो गया।

हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारी  आपस मैं  समजौता कराने में लगे रहे।  ज्ञात  हो की, ऐसा ही एक मामला तीन माह पहले मोहनबेड़ा में भी सामने आ चूका हैं जहां ६  धर्मांतरण करने वाले परिवार वालों के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी।  जिसकी शिकायत कोतवाली में पीड़ितो  ने किया और इस मामले में समझाइश देकर छोड़ दिया गया था।